शायद तुम्हें यकीन ना हो
पर फिर भी
मैं अपनी पलक से गिरने वाले
उस छोटे बाल के टुकडे को
हथेली पर सजाकर
आंख मूंदकर तुम्हें मांगती
और फिर उसे तेज़ फूंक से उड़ा देती
कई टूटते सितारों को मैंने
तुम्हारा प्यार पाने के लिए
ज़मीन पर गिरने दिया
और वो संतरी, छोटा
पंख वाला कीड़ा
जिसे हाथ पर रखकर
पास-फेल पास-फेल
किया करती थी
आज तक मुझे
मेरे श्रम की
याद दिलाता है
++++++++++++
पर फिर भी
मैं अपनी पलक से गिरने वाले
उस छोटे बाल के टुकडे को
हथेली पर सजाकर
आंख मूंदकर तुम्हें मांगती
और फिर उसे तेज़ फूंक से उड़ा देती
कई टूटते सितारों को मैंने
तुम्हारा प्यार पाने के लिए
ज़मीन पर गिरने दिया
और वो संतरी, छोटा
पंख वाला कीड़ा
जिसे हाथ पर रखकर
पास-फेल पास-फेल
किया करती थी
आज तक मुझे
मेरे श्रम की
याद दिलाता है
++++++++++++
No comments:
Post a Comment